Bihar Political Crisis: Nitish Kumar और Tejashwi Yadav फिर साथ, क्या संदेश | वनइंडिया हिंदी*Politics

2022-08-09 1

बिहार (Bihar) की राजनीति में मंगलवार को वो सियासी-विस्फोट हुआ, जिसकी सुगबुगाहट लंबे समय से महसूस की जा रही थी। आखिरकार जेडीयू-बीजेपी (JDU BJP) के गठजोड़ वाली सरकार महज़ दो साल में ही लड़खड़ा कर गिर गई है। पिछले कुछ महीनों से जेडीयू (JDU) और बीजेपी (BJP) के नेता एक-दूसरे पर त्योरियां चढ़ाए हुए थे। एक-दूसरे पर बयानी-अंगार उगल रहे थे और ऐसा कर जता रहे थे, कि इस दोस्ती का अब द-एंड हो चुका है। इसकी रही सही औपचारिकता भी नीतीश कुमार ने सीएम पद से अपना इस्तीफा (Nitish Kumar Resigns from CM post) राज्यपाल को सौंपकर पूरी कर दी।

#CMNitishKumarResigns #TejashwiYadav #BiharPolitics

Nitish Kumar, JDU RJD government, Bihar political crisis, new government in Bihar, Nitish Kumar Resigns from CM post, CM Nitish Kumar, JDU, Tejashwi Yadav, JDU RJD alliance, Nitish form government with RJD, bihar political situation, bihar current political situation, jdu bjp, Bihar BJP alliance break, Bihar RJD alliance, bihar government, bihar politics, Bihar Governor, oneindia hindi,oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़